100 से अधिक लोगों को मिला लाभ
वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक एवं संकल्प संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ. अश्विनी कुमार जैन के जन्मदिवस के अवसर पर अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प के तत्वावधान में 27 मार्च, रविवार को मलदहिया स्थित डॉ. अश्विनी जैन क्लीनिक पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. हर्षित जैन (हृदय, डायबिटीज एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ), डॉ. आंचल अग्रवाल जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा 100 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही इस दौरान क्षय रोग से पीड़ित रोगियों को संकल्प संस्था की ओर से निःशुल्क दवा प्रदान की गई। सूच्य हो कि संकल्प संस्था ‘‘क्षयमुक्त काशी, निरोग काशी अभियान’’ के तहत डॉ.अश्विनी जैन क्लीनिक, मलदहिया के माध्यम से क्षय रोगियों को पूरे वर्ष दवा निःशुल्क प्रदान करती है।
शिविर का शुभारंभ संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, डॉ. हर्षित जैन, डॉ. आंचल अग्रवाल जैन द्वारा स्वर्गीय डॉ. अश्विनी जैन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर हुआ। साथ ही क्लीनिक में कार्यरत अन्य सहयोगी डॉ.आनंद, डॉ.अनिल, मनीश एवं अन्य सहयोगीयों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
संस्था संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि डॉ. अश्वनी कुमार जैन सदैव ही निसहायों एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। उन्हीं के बनाये पद चिन्हों पर आज उनके सुपुत्र डॉ. हर्षित जैन एवं पुत्रवधू डॉ. आंचल अग्रवाल जैन चलने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में आज डॉ. अश्वनी कुमार जैन के जन्मदिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में कंसल्टेन्सी व शुगर जांच निःशुल्क एवं ईसीजी व रक्त परीक्षण पर छूट प्रदान की गयी थी। शिविर में संकल्प के आलोक कुमार जैन, रमेशचंद्र अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।