पोषण पोटली वितरण योजना का डीएम ने किया शुभारम्भ
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नेक पहल करते हुए वाराणसी में क्षय रोगियों के मदद के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेने की मुहीम की शुरुआत करते हुए पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम का उदघाटन किया।
डीएम के पहल पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने 832 टीबी रोगियों को गोद लिया। आज विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिला राइफल क्लब में पोषण पोटली वितरण योजना का शुभारम्भ करते हुए रेडक्रॉस की तरफ से 25 टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस नई योजना के तहत जिले के सभी लगभग 2200 एक्टिव टीबी रोगियों को डॉट्स योजना के तहत मुफ्त दवा के साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें रेडक्रॉस सोसाइटी सहित अन्य संस्थाओं से पोषण पोटली दी जाएगी।
रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय ने बताया कि जिलाधिकारी के नेक पहल पर गोद लिए गए सभी टीबी रोगियों को पोषण पोटली दी जा रही है जिसमे स्वास्थ्यवर्धक पौष्टीक भोज्य सामग्री चना, लाई, गुड़, दलिया, मूंगफली, मिल्क बिस्कुट आदि है।
आज के कार्यक्रम में रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय, विजय शाह, वेदमूर्ति शास्त्री, श्रीभाल शास्त्री, जेपी बालानी, डॉ एस एस गाँगुली, बिमल त्रिपाठी, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ सुनील मिश्रा, डॉ पी के सिंह, कमल किशोर तिवारी, अमिता आर्या सहित अन्य रेडक्रॉस सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया।