MENU

श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में मनाया गया रंगारंग रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन



 16/Mar/22

श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी के सांस्कृतिक केंद्र एवं संगीत विभाग द्वारा महाविद्यालय के वीरांगना सभागार में रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर होली का पर्व मनाया गया. इस मौके पर संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, प्रबंधक अनिल कुमार जैन, सहायक प्रबंधक हरीश अग्रवाल, प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह द्वारा मां सरस्वती एवं महाराज अग्रसेन के चित्र पर पुष्पार्चन एवं गुलाल अर्पित कर किया गया. इस मौके पर समाजसेवी गीता जैन, राजरानी अग्रवाल अतिथि के रूप में मौजूद रही. अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत संगीत विभाग की छात्रा आकृति एवं आनंदिता द्वारा होली गीत "कन्हैया घर चलो गुईया आज खेले होली" से हुई. जिसके बाद आनंदिता द्वारा "मोरे कान्हा जो आए पलट के, अबकी मैं होली खेलूंगी डट के" प्रस्तुत कर सभी को होली के रंग में रंग दिया. महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ रुचि त्रिपाठी व निधि बाजपेई द्वारा होली खेले रघुवीरा अवध में एवं छात्राओं द्वारा समूह गीत "रंग डारूगी डारूगी रंग नंदलाल पर", "मिथिला में राम खेलत होरी" व "होली खेले मसाने में" की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसीक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ शुभ्रा वर्मा द्वारा "रामजी से पूछे जनकपुर के नारी, बताई द बबुआ लोग देत काहे गारी" गीत प्रस्तुत किया गया. संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा बॉलीवुड होली गीत पर समूह नृत्य के साथ सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम का संचालन डॉ आभा सक्सेना ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व सहयोगी मौजूद रहे.

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2713


सबरंग