रंगभरी एकादशी के अवसर पर अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प के सदस्यों ने सोमवार को संस्था के पंजीकृत कार्यालय पार्वतीपुरी कॉलोनी कमच्छा में होली का उत्सव मनाया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला सदस्याओं द्वारा होली के पारंपरिक गीत "कान्हा होली खेलन पधारो वृंदावन में" के गायन के साथ हुई। इसी श्रृंखला में होली के गीतों की प्रस्तुति से माहौल होली के रंग में रंग गया और सभी जमकर झूमे। संस्था के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूरा माहौल हंसी ठिठोली के साथ पूरा होलीयाना रहा और सभी ने गुलाब की पंखुड़ियों, गुलाब जल एवं हर्बल कलर के साथ जमकर होली खेली।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काशी में रंगभरी एकादशी के साथ ही होली के प्रारंभ की परंपरा रही है और इसी के साथ समस्त काशीवासी अपने आराध्य बाबा श्री काशी विश्वनाथ मां गौरी के आशीर्वाद के साथ होली के रंग में रंग जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दो साल के कठिन कोरोनाकाल के दौर के बाद हम एक बार फिर पूरे उत्साह के साथ अपने दैनिक जीवन में लौट रहे हैं ऐसे में सावधानी के साथ ही होली का त्योहार मनाए और हर्बल कलर का उपयोग करें।
इस मौके पर दीपक शापुरी, अनिल कुमार जैन, राजेश अग्रवाल, अजीत अग्रवाल (बुल्लाजी), दीपक जैन राजकुमार टिबड़ेवाल, आलोक शापुरी, शिवशंकर अग्रवाल, लवजी अग्रवाल, शबनम अग्रवाल, उमा अग्रवाल, वर्षा शापुरी, देवांगी शापुरी, गीता जैन, वंदना अग्रवाल, आलोक जैन, रमेश चंद्र अग्रवाल, मधु अग्रवाल अग्रवाल, आभा अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर दीपक शापुरी, अनिल कुमार जैन, राजेश अग्रवाल, अजीत अग्रवाल (बुल्लाजी), दीपक जैन राजकुमार टिबड़ेवाल, आलोक शापुरी, शिवशंकर अग्रवाल, लवजी अग्रवाल, शबनम अग्रवाल, उमा अग्रवाल, वर्षा शापुरी, देवांगी शापुरी, गीता जैन, वंदना अग्रवाल, आलोक जैन, रमेश चंद्र अग्रवाल, मधु अग्रवाल अग्रवाल, आभा अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।