MENU

बरेका में अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम



 09/Mar/22

बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के दिशा-निर्देशन में एवं प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार के कुशल नेतृत्‍व में अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केन्‍द्रीय चि‍कित्‍सालय, बरेका, वाराणसी में महिलाओं के विशेष स्‍वास्‍थ्‍य प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम डॉ. देवेश कुमार द्वारा वहॉं उपस्थित मेडिकल कर्मचारी तथा महिलाओं के लिए स्‍तन एवं गर्भाशय कैन्‍सर के शीघ्र व स्‍वयं पहचान करने के तरीके, लक्षण, रोकथाम एवं उपचार पर स्‍वास्‍थ्‍य परक शिक्षा दिया गया, ताकि चिकित्‍साकर्मी इसकी शीघ्र पहचान कर आवश्‍यक सलाह दे सकें तथा रोगी स्‍वयं भी इन बीमारियों का शीघ्रता से पता कर पूर्णतया निदान किया जा सके, ताकि स्‍तन एवं गर्भाशय कैंसर पर नियंत्रण किया जा सके।

डॉ. मधुलिका सिंह, वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा डॉ. सपना गौतम द्वारा महिलाओं का विस्‍तृत स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया तथा आवश्‍यकतानुसार रक्‍त की जांच एवं गर्भाशय कैंसर के स्‍क्रीनिंग हेतु पाप स्मियर का नमूना लेकर आवश्‍यक जांच भी की गई और अल्‍ट्रासाउण्‍ड आदि के लिए सलाह भी दिया गया, ताकि इनके आधार पर इनका समुचित उपचार किया जा सके। इस अवसर पर महिलाओं को गर्भ निरोधक उपायों के प्रयोग पर भी जानकारी दी गई तथा उन्‍हें स्‍थान पर ही गर्भ निरोधक सामग्री उपलब्‍ध कराई गई। इस अवसर पर महिलायें विशेषत: गर्भवती महिलायें एवं बच्‍चों के पोषण पर भी चर्चा की गई, ताकि वे अपने को स्‍वस्‍थ रख सकें।

इस कार्यक्रम में श्रीमती गीता कुमारी चौधरी, कमला श्रीनिवासन, संजूलता गौतम, रूपिन्‍दर कौर, नाजरा बेगम सहित अन्‍य मेडिकल कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना सहयोग दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9114


सबरंग