सनबीम वोमेन्स कॉलेज वरुणा के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सनबीम शिक्षण समूह के आनरेरी निदेशक श्री हर्ष मधोक एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त एथलीट नीलू मिश्रा ने किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय ने किया उसे ‘‘जस्ट फॉर फन‘‘ का नाम दिया गया, जिसका उद्देश्य‘‘खेलों और स्वस्थ रहो’’ था क्योंकि खेल हमारे मन के साथ-साथ तन को भी स्वस्थ रखता है। ‘‘जस्ट फॉर फन‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लेमन रेस ,जलेबी रेस, म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी, तथा कब्बडी खेल प्रमुख रहे। महाविद्यालय के बीए, बी.कॉम, बी.एससी.एवं बीबीए संकायों की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा महिला दिवस को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। जलेबी रेस प्रतियोगिता में अंजलि यादव (बी.कॉम तृतीय) ने प्रथम स्थान, जिज्ञासा सिंह (बी.कॉम तृतीय) द्वितीय स्थान एवं प्रभा गुप्ता (बीए तृतीय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में पलक यादव (बी.कॉम तृतीय) ने प्रथम स्थान, रितिका मिश्रा (बी.कॉम तृतीय) द्वितीय स्थान एवं अदिति राय (बीए प्रथम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्हील बैरो रेस में अंकिता एवं मानसी (बीबीए पंचम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, श्रेया एवं अनुष्का (बी.कॉम प्रथम) द्वितीय स्थान व कनक एवं निक्की (बी.कॉम द्वितीय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । म्युज़िकल चेयर में मनमीत जयसवाल (बीए प्रथम सेमेस्टर) व श्रेया श्रीवास्तव विजयी रहीं । इसी प्रकार रस्साकशी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने बाजी मारी । कबड्डी प्रतियोगिता में अन्तिम वर्ष की छात्राओं पुनः विजयी रही । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नीलू मिश्रा ने प्रतिभागियों के साथ उपस्थित सभी छात्राओं व प्रवक्ताओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी तथा समझाने का प्रयास किया कि मातृशक्ति अपने आप में सशक्त है और इसी कारण वह आदि शक्ति का रूप है । जीवन में आप जो भी प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए बस आपको अपनी इच्छा शक्ति दृढ़ करने की आवश्यकता है और आप अपने परिश्रम और लगन के द्वारा जीवन में कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को मेडल प्रदान किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजीव सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।