MENU

चुनाव परिणाम 10 मार्च को, मतगणना स्‍थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण



 08/Mar/22

यूपी सहित अन्‍य चार राज्‍यों में चुनाव हो चुके हैं। सात चरण में हुए विधानसभा में अब किसकी बनेगी सरकार किसके सिर सजेगा ताज इसका परिणाम 10 मार्च को होगा। वाराणसी में भी दो दिन के बाद आने वाले परिणाम के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा पहड़िया मण्डी मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रेक्षक, वरिष्ठ अधिकारियों, मतगणना कार्मिकों,राजनीतिक पार्टियों के काउंटिंग एजेन्ट, मीडिया तथा अन्य कर्मचारियों के लिये बैठने, पीने के पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था आदि दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आज ईवीएम का स्क्रूटनी व फीडिंग का कार्य किया जा रहा है। आठों विधानसभा के लिए प्रेक्षक तथा आर.ओ. की उपस्थिति में राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के सामने यह कार्य किया जा रहा है। इसके समाप्त होते ही यह परिसर खाली कर दिया जायेगा केवल सीपीएमएफ परिसर में रहेगी और निगरानी करेगी।

स्ट्रांग रूम सभी सील हो कर सीपीएमएफ की सुरक्षा में दिये जा चुके हैं और इसे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा भी नज़र रखी जा रही है, इसका कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां पर बैठ कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निगाह रख सकेंगे।

कल मतगणना कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 10 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की जायेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5035


सबरंग