इंतजार की घड़ी समाप्त हुई, सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज वाराणसी सहित कई जिलों में हो रहा है। मतदाताओं में हर बार से ज्यादा इस बार मतदान में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लगभग सभी विधानसभाओं के हर बूथ पर वोटिंग जम के हो रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार वाराणसी में दोपहर चार बजे तक 43.45 फीसद मतदान दर्ज किया गया। वहीं पिण्डरा में 46.76 फीसद, अजगरा में 45.3 फीसद, शिवपुर में 46.14 फीसद, रोहनिया में 44.3 फीसद, वाराणसी उत्तरी में 42.62 फीसद, वाराणसी दक्षिणी में 43.63 फीसद, वाराणसी कैण्ट में 42.7 फीसद, सेवापुरी में 46.8 फीसद मतदान दर्ज किया गया।
जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में कुल 30 लाख 29 हजार 215 मतदाता मतदान कर रहे हैं। पहली बार 18 से 19 वर्ष के बीच के बने 34,550 मतदाता, 26 हजार 415 दिव्यांग वोटर शामिल हैं। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के दौरान इस बार जिले में कुल 76 हजार 433 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 34 हजार 301 पुरुष तथा 42 हजार 101 महिला मतदाता की संख्या है। जेण्डर रेसियो भी 824 से बढकर 832 हो चुका है। जिले में वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, अजगरा, रोहनिया, सेवापुरी, पिंडरा और शिवपुर के लिए मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी की आठ सीटों पर सभी की नजर है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इसमें पांच सीटें पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आती हैं। इस बार यहां तीन सीटों पर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री मैदान में हैं।