मतदाता की भूमिका निभाते हुए युवाओं को इन बुजुर्गों ने दी सीख।
मतदान है अति आवश्यक इसलिये 90 वर्षीय शीतला प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष भूगोल विभाग,TD कॉलेज जौनपुर ने सदर, विधानसभा जौनपुर में अपनी बहन श्रीमती मालती सिंह 82 वर्ष के साथ किया मतदान।
ज्ञात हो कि शीतला प्रसाद सिंह वर्तमान उपमहानिरीक्षक/एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह के पिता है। जबकि मालती सिंह वाराणसी में सीएमओ रहे बीबी सिंह की माता है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के पिता व टीडी कालेज जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष भूगोल विभाग शीतला प्रसाद सिंह ने कहा कि मतदान करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा सुबह मतदान केंद्र पर पहुंच कर तीसरे स्थान पर खड़ा होकर मतदान किया। मुझे लगा कि इस उम्र में मैं शायद मतदान करने ना पहुंच पाऊ, लेकिन 90 साल की उम्र मे वोट देने से बड़ा आनंद आया। यह मुझे महसूस हुआ कि मैं जनपद का वोटर हूं। वहीं 82 वर्ष की उम्र में मतदान करने गईं मालती सिंह ने कहा मुझे मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। लोकतंत्र एक पर्व है। सभी लोगों को मतदान करना चाहिए।
एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह जो कि वाराणसी में शहर उत्तरी विधानसभा के मतदाता है। उन्हें विशेष वाहक भेजने के बाद भी बैलेट पेपर न मिलने के चलते मतदान से होना पड़ा वंचित जिसका उन्हें मलाल है।