बरेका ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के फरवरी माह तक किया कुल 335 रेल इंजनों का निर्माण
बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा फरवरी माह में 35 विद्युत माल वाहक रेल इंजन WAG 9 का उत्पादन किया। नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर बरेका ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के अपने 334 रेल इंजनों के उत्पादन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुये वित्तीय वर्ष 2021-22 के समाप्त होने के एक माह पूर्व ही फरवरी माह में ही किया 335 रेल इंजनों का रिकॉर्ड उत्पादन।
अब तक 6000 अश्व शक्ति का 300 विद्युत मालवाहक रेल इंजन WAG 9 सहित 6000 अश्व शक्ति का 31 विद्युत यात्री सेवा रेल इंजन मोजाम्बिक को निर्यातित 4 उच्च अश्व शक्ति डीजल रेल इंजन शामिल है। कोरोना काल में भी अपने उत्पादन में निरंतरता और गुणवत्ता बनाये रखते हुये सर्वश्रेष्ठ उत्पादन इकाई का शील्ड बरेका को प्राप्त होने का श्रेय महाप्रबंधक अंजली गोयल ने अपने मेहनतकश अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया और साथ ही कहा कि बरेका में इसी तरह सुरक्षा और संरक्षा मानको का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये नित नए रिकॉर्ड बनाते रहेंगे।