MENU

संकल्प संस्था ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक



 05/Mar/22

वाराणसी में अंतिम चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये सामाजिक संस्था संकल्प के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पार्वतीपुरी कॉलोनी एवं श्री नगर क्षेत्र में सहित अग्र बंधुओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार ही नही आम जनमानस एवं क्षेत्र के विकास के लिए पहला कदम है हम अपने मतदान से ही एक स्वच्छ सरकार का चुनाव कर सकते हैं जो आम जनमानस के लिए विकास के पथ का पथ प्रदर्शक होता है इसलिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि  मतदान दिवस रूपी महापर्व के दिन हम मतदान तो करेंगी साथ ही अपने आसपास रहने वाले परिचित शुभेच्छु को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें और मतदान कराएं।

इस मौके पर रमेश चंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजकुमार टिबडेवाल, अशोक जी सर्राफ, अशोक जी नाटीईमली, ऋषभचंद जैन, अनिल कुमार जैन, संतोष अग्रवाल ठकर्णघंटाठ, पंकज अग्रवाल ठएलआईसीठ, हरीश अग्रवाल, भूपेंद्र जैन, सतीशभूषण अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, राजकपूर, दिवस अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल ठडोरी वालेठ, गिरधरदास अग्रवाल ठचंपालालठ, मुदित अग्रवाल, हरेकृष्ण अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4129


सबरंग