निर्वाचन व्यय एवं सोशल मीडिया व्यय सम्बन्धी किसी भी प्रकार की सूचना व्यय प्रेक्षकों के मोबाइल व फोन नंबरों पर दिया जा सकता है
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वाराणसी के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक सर्किट हाउस में निवासरत हैं। विधानसभा क्षेत्र रोहनिया, शहर उत्तरी एवं शहर दक्षिणी के व्यय प्रेक्षक पशुपति नाथ पांडेय, मो0नं0- 9305901853, 9711331199 व फोन नं0-0542- 2509209 हैं तथा सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-07, पिण्डरा, अजगरा व शिवपुर के व्यय प्रेक्षक सुशांत कुमार मो0नं0-8081146377, 9757154115 व फोन नं0-0542-2509211 हैं तथा सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-10 तथा विधानसभा क्षेत्र वाराणसी कैंट एवं सेवापुरी के व्यय प्रेक्षक उमेश कुमार अग्रवाल मो0नं0- 9305639495, 9969238156 व फोन नं0-0542-2509205 हैं। निर्वाचन व्यय एवं सोशल मीडिया व्यय सम्बन्धी किसी भी प्रकार की सूचना इनके मोबाइल व फोन नंबरों पर दिया जा सकता है। वाराणसी उत्तरी से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी गुलेराना सम्बसुम व निर्दल प्रत्याशी आसिफ इकबाल को क्रमशः 27 व 23 फरवरी को व्यय लेखा निरीक्षण में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा गया है, अन्यथा की स्थिति में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।