MENU

खत्री समाज ने शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प



 02/Mar/22

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे बीजेपी के स्वीप कार्यक्रम में खत्री समाज ने सहभागिता निभाई। खत्री समाज की ओर से सुड़िया (बुलानाला) स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबीनेट मंत्री आशुतोष टंडन व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी रहे। दोनों नेताओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनकी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने खत्री समाज से अपील किया कि सभी लोग संगठित होकर राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान करें। उन्होंने खत्री समाज के स्वर्णिम इतिहास और राष्ट्रप्रेम के बारे में बताया और कहा कि खत्री समाज की सामाजिक सहभागिता हमेशा से शानदार रही है। विशिष्ट अतिथि डॉ. नीलकंठ तिवारी ने उपस्थित लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ और सबका विकास के संकल्प के साथ काम किया है और हर वर्ग को एक समान सम्मान और अधिकार दिया है। आप सभी आगामी सात मार्च को पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लेकर भारी संख्या में मतदान करने जाये। वहीं मुख्य वक्ता अशोक धवन ने समाज के विभिन्न जनों को राष्ट्रहित में सुदृढ़ और सभी को साथ लेकर चलने वाली सरकार के गठन हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने को प्रेरित किया।

इस दौरान उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य खत्री हर्ष पाल कपूर, डॉ. कुसुम चंद्रा, अमिता मेहरा, अरुण कक्कड़, मुकुंद लाल टंडन, वैभव कपूर, खत्री नवनीत सेठ, खत्री पवन मेहरोत्रा, खत्री रोहित कपूर, खत्री जगन्नाथ कपूर ,खत्री वासुदेव ओबेरॉय, खत्री आलोक कपूर, खत्री मुकेश कक्कड़, अमिता मेहरा, नेहा कक्कड़, अरुणा कक्कड़, नीतू कपूर, खत्री अतुल सेठ, राजीव खन्ना, वैभव मेहरोत्रा, खत्री बाबा टंडन, खत्री विभूति कपूर, खत्री शम्मी खत्री, दीपू सेठ, खत्री पवन मल्होत्रा, अमित धवन, आलोक अरोड़ा, सुदीप टंडन सहित अन्य उपस्थित रहे। संचानल खत्री मुकेश कक्कड़ और धन्यवाद ज्ञापन खत्री अमित धवन ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8659


सबरंग