MENU

कार्यकर्ताओं में जोश भरने 4 मार्च को पिंडरा में आयेगी अनुप्रिया पटेल, तैयारी हुई पूरी



 02/Mar/22

कार्यकर्तांओं में जोश भरने अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल 4 मार्च को पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के अनेई गांव में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसी सीट से डा अवधेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। अनुप्रिया पटेल की जनसभा को लेकर लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं हैं।

पिंडरा विधानसभा सीट से विधायक डॉ अवधेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। अनुप्रिया पटेल का कार्यक्रम तय हो गया है। भाजपा-अद (एस) के कार्यकर्ता जनसभा की तैयारी में जुटे हैं। तैयारी कर रहे जिला पंचायत सदस्य छोटे पटेल, रमेश पटेल सहित कई कार्यकर्ताओं क्लाउन टाइम्स से कहा कि दीदी अनुप्रिया पटेल 4 मार्च को दोपहर में पिंडरा विधानसभा के अनेई गांव आ रही है, तैयारियां पूरी हो चुकी है। हम सभी कार्यकर्ता मिलकर क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को बता रहे हैं सभा में आये और दीदी के विचारों को सुने।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6779


सबरंग