MENU

बाल विद्यालय स्कूल व आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में हुआ "महाशिवरात्रि महोत्सव" का आयोजन



 01/Mar/22

वाराणसी। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल तथा आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में सोमवार को "महाशिवरात्रि महोत्सव" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिव परिवार की झांकी, शिव बारात, शिव विवाह, शिव तांडव इत्यादि कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति की। संगीत शिक्षक हरेंद्र पांडेय ने भगवान शिव के लिए सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कर्तव्य कक्षा 5 ने शिव तांडव स्त्रोत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रबंधक डॉ जयशीला पांडेय एवं उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने शिव परिवार पर पुष्प वर्षा कर स्तुति की।

कार्यक्रम का संचालन दीक्षा पटेल तथा मुस्कान ने किया। कार्यक्रम में डॉ विजय शंकर मिश्रा, दीपक कुमार मिश्रा, श्वेता पांडेय, सपना सिंह, सोनिया मिश्रा, अनीता पांडेय, किरण शर्मा, मुद्रिका मिश्रा, विनीता मिश्रा, अपराजिता, ज्योति झा, नीलम मिश्रा मौसमी मनोहर, पीयूष दुबे आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहें।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1566


सबरंग