सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में शैक्षणिक सत्र- 2020-21 के वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उत्कर्ष का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में कक्षावार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अभिभावक व बच्चों को सम्बोधित करते हुएस्कूल के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि ज्ञान, कौशल व आत्मविश्वास व्यक्ति की सफलता में बड़ा योगदान देते है। नये भारत के निर्माण में व परिवार समाज की उन्नति के लिए बच्चों को इन तीनो गुणों के साथ तैयार करना चाहिए।
स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए सभी बच्चों को बधाई दी और उनसे मेहनत करने व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की अपील की।
इस पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में छात्र–छात्राओं में पर्व पटेल, मधुरेन्द्र मंगलम, श्रुति सिंह, श्रृहित सिंह, आयुष, रेयांश यादव, हीमांगिनी अग्रवाल, आदित्य सिंह राठौर, हार्दिक पाण्डेय, परनवी कुमारी, अव्या पाण्डेय, वानिया, आर्ना, अंकित कुमार, विराट सिंह आदि प्रमुख रहे। वहीं शत प्रतिशत उपस्थिती के लिए समृध, आरव गौर, आराध्य, आर्यन, सान्वी सिंह, भव्या राय, सुधी त्रिपाठी, वेदांश केशरी, रीशु यादव आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रशांत सिंह,पल्लवी पाण्डेय, बबलू कुमार, ताहिर अली ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थे।