MENU

सनबीम वोमेंस कॉलेज वरुणा ने लोगों को जागरूक करने के लिये निकाली मतदान जागरूकता रैली



 26/Feb/22

मतदान सबका अधिकार होता है, और एक स्‍वतंत्र लोकतंत्र में होने वाले चुनावों में एक अच्‍छी सरकार बनाने का पूरा श्रेय वहां की जनता पर जाता है। ऐसे में एक अच्‍छी साफ सरकार बनाने के लिये अधिक से अधिक प्रतिशत में मतदान होना आवश्‍यक होता है। उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार सनबीम वोमेंस कॉलेज वरुणा ने लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को जागरूक करने हेतु "मतदान जागरूकता रैली" निकाली एवं जन जन को यह समझाने का प्रयास किया कि बिना मतदान किसी का कल्याण नहीं हो सकता है।

अगर आप अपना और अपने देश का हित चाहते हैं तो आप अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। आप अपने मत का प्रयोग करके ही समाज का रूप परिवर्तित कर सकते हैं। छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को समझाया एवं मतदान की महत्ता को भी बताने का प्रयास किया। यह रैली सनबीम वोमेंस कॉलेज वरुणा से होते हुए जे पी मेहता इण्टर कॉलेज और कचहरी परिसर तक गई और पुन: वहां से वापस हुई। इस रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें से प्रमुख छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं हंसिका, जागृति, सृष्टि, नव्या, साक्षी, शालिनी आदि छात्राओं ने रैली में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5185


सबरंग