MENU

31 वाँ शिवरात्रि संगीत महोत्सव 27, 28 फरवरी व 01 मार्च 2022 को



 26/Feb/22

सेठ किशोरी लाल जालान सेवा ट्रस्ट, वाराणसी के तत्वावधान में और पूज्य संत श्री रमेश भाई ओझा "भाई श्री" के पावन सानिध्य में विगत् 30 वर्षों से शिवरात्रि संगीत महोत्सव होता चला आ रहा है। इस वर्ष भी यह त्रिदिवसीय संगीत महोत्सव 27, 28 फरवरी व 01 मार्च 2022 को सायं 07:00 बजे से श्री हनुमानप्रसाद पोद्दार अंपविद्यालय दुर्गाकुण्ड, वाराणसी के प्रांगण में होगा। कार्यक्रम में विख्यात पद्मश्री लाखा खान जी सारंगी, पद्मश्री माधवी मुद्गल जी "आडिसी नृत्य" सुप्रसिद्ध पद्मभूषण सुधा रघुनाथन जी का "गायन" इत्यादि नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार जालान ने पत्रकारों को यह जानकारी श्री हनुमानप्रसाद पोद्दार अंघ विद्यालय, दुर्गाकुण्ड, वाराणसी के परिसर में दी। आगे उन्होने बताया कि पूज्य संत श्री रमेश भाई जी के पावन सानिध्य में इस त्रिदिवसीय शिवरात्रि संगीत महोत्सव का शुभारम्भ 27 फरवरी को श्रीमती भावना कयाल, रिचा जालान व आरिका कयाल के "नृत्य" से शुरू होगा। द्वितीय कार्यक्रम उपशास्त्रीय गायक श्री भगीरथ जालान जी का "गायन" होगा। महोत्सव की प्रथम निशा का समापन पद्मश्री लाखा खान जी के "सारंगी" से होगा। 28 फरवरी को द्वितीय निशा के कार्यक्रम की शुरूआत सुश्री नुपूर जोशी जी के "गायन" से होगा। द्वितीय कार्यक्रम डा. सुप्रिया शाह जी के "सितार" से होगा। महोत्सव की द्वितीय निशा का समापन पद्मश्री माधवी मुद्गल जी के "ओडिसी नृत्य" से होगा। 01 मार्च को महोत्सव की तृतीय निशा का प्रारम्भ डा. राकेश कुमार के बाँसुरी वादन" से होगा, द्वितीय कार्यक्रम सुश्री रागिनी महाराज व विशाल कृष्ण के युगल नृत्य "कथक" कृष्णप्रिया से होगा। इस वर्ष के शिवरात्रि संगीत महोत्सव का समापन सुप्रसिद्ध पद्मभूषण सुधा रघुनाथन जी का "गायन" के प्रस्तुति से होगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5437


सबरंग