MENU

अधिवक्ता ने लगाया डीएम और पुलिस कमिश्नर पर पक्षपात करने का आरोप



 21/Feb/22

केन्द्रिय चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के विधानसभा महासचिव नागेन्द्र कुमार यादव ने लिखा पत्र।

जनपद के अधिवक्ता नागेंद्र कुमार यादव ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी और पुलिस कमिश्नर वाराणसी पर आरएसएस और भाजपा के साथ मिलकर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए उक्त अधिकारियों को वाराणसी जनपद से स्थानांतरित करने की मांग करते हुए पत्र केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखा है।

बता दें की उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में विधानसभा आम चुनाव 2022 के चुनाव का काम तेजी से चल रहा है और वाराणसी समेत आसपास के जिलों में 7 वें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। जिसके लिए वाराणसी में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। 14 फरवरी 2022 को वाराणसी जनपद के शिवपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबन्धन के साझा प्रत्याशी अरविंद राजभर अपने पिता ओम प्रकाश राजभर के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे। नामांकन के दौरान भाजपा समर्थित कुछ तथाकथित अधिवक्ताओं के समूह ने पुलिस और जिला प्रशासन की मौजूदगी में ओम प्रकाश राजभर और अरविंद राजभर के साथ बदसलूकी करने के साथ ही उन नेताओं के साथ गाली गलौज भी किए किन्तु जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भाजपा नेताओं के दबाव में मूकदर्शक बने रहे और कोई कार्रवाई नहीं किया। अधिवक्ता ने यह भी आरोप लगाया है की जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी और पुलिस कमिश्नर वाराणसी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए चुनाव में आरएसएस के कहने पर भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और भाजपा के नेताओं को सरंक्षण प्रदान करते हुए चुनाव में अन्य विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। जिले के तमाम स्थानों पर भाजपा के चुनावी बैनर पोस्टर लगे हैं लेकिन अन्य पार्टी के नेताओं और प्रत्याशियों को पोस्टर बैनर लगाने से उक्त अधिकारियों द्वारा रोका जा रहा है और फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। अधिवक्ता नागेन्द्र कुमार यादव ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा और पुलिस आयुक्त वाराणसी ए.सतीश गणेश पर आरोप लगाया है की उक्त अधिकारियों के पद पर बने रहने से चुनाव प्रभावित होने की आशंका है ऐसे में अधिवक्ता ने उक्त अधिकारियों को तत्काल किसी अन्य जिले में स्थानांतरित करने की मांग की है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6296


सबरंग