आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनजर वाराणसी मे 7 मार्च, को होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए बृहस्पतिवार को सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्रो ने एक अलख जगाई। सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब के तत्वाधान में सुड़िया स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रांगण में संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, महासचिव राजन सोनी कालेज के प्रधानाचार्य मंगलेश कुमार अग्रवाल, एवं उपाध्यक्ष अनिल केसरी के नेतृत्व में लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने का छात्रों ने संकल्प लिया। उपरोक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जयसवाल महासचिव राजन सोनी कॉलेज के प्रधानाचार्य मंगलेश कुमार अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष अनिल केसरी ने कहा देश हित में मतदान जरूर करें। लोकतांत्रिक देश में वोट के माध्यम से जनता को अपनी मनपसंद सरकार चुनने का पूरा अधिकार होता है। इसलिए सभी को अपने अधिकारों का प्रयोग जरूर करना चाहिए। जनता की भागीदारी से ही लोकतंत्र की बुनियाद और मजबूत होती है। ऐसे में चुनाव के दिन अपने घरों से निकल बूथ तक जाना होगा। और अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगाI बहुत से लोग चुनाव वाले दिन छुट्टी मानकर घरों में ही कैद रहते हैं। और बाद में चुने हुए नेताओं को अयोग्य साबित होने पर कोसने लगते हैं। ऐसे मतदाताओं को जागरूक करते हुए वोट डालने के लिए प्रेरित करना होगा। आवाहन किया गया कि हमें हर काम को छोड़कर पहले मतदान करना चाहिए। साथ ही साथ पास-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी भी हमारी ही हैI खासकर युवाओं को इसके लिए आगे आने की जरूरत है। मतदान के दिन हमें जाति धर्म की भावना से ऊपर उठना होगा किसी प्रलोभन में ना आकर बल्कि स्वयं विवेक के आधार पर हमें अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए ताकि सत्ता के गलियारे तक अच्छे नेता पहुंच सके। और आपके मूलभूत समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सदन में रख सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल, राजन सोनी, मंगलेश कुमार अग्रवाल, अनिल केसरी, प्रदीप गुप्त एवं कॉलेज अध्यापक सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे।