MENU

उत्तरी विधानसभा मे सपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लड़ने के लिए तैयार



 12/Feb/22

सपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ की नींव इतनी मजबूत बनाए कि हिलाने से न हील सके

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पक्ष और विपक्ष पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। भाजपा से सीधी टक्‍कर ले रही सपा अभी तक भले ही उत्‍तरी विधानसभा का प्रत्‍याशी घोषित नहीं किया है लेकिन सपा कार्यकर्ताओ में उत्साह के साथ परिश्रम करने मे पीछे नही है। समाजवादी पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार मे शहर उत्तरी विधानसभा के बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित आयोजित किया गया। बैठक में विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों पार्षद पूर्व पार्षद विधानसभा के पदाधिकारी एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ मंत्रणा की गई एवं प्रत्याशी की घोषणा होते ही कैसे बूथ पर कार्य प्रारंभ होगा बूथ की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि जनता मे भाजपा के प्रति आक्रोश है महंगाई से जनता त्रस्त है जनता इस चुनाव मे परिवर्तन चाहती है हम सभी अपने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करे एवं डोर टू डोर व्यापक रूप से जनसंपर्क अभियान मे तेजी लाए। सपा महानगर अध्यक्ष ने सभी तीस सभी सेक्टर पर्यवेक्षक एवं प्रभारीओ को पत्र सौंपकर जिम्मेदारी दिया एवं सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह डोर टू डोर जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील करें बैठक में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद विजय जायसवाल, पूर्व पार्षद प्रमोद राय ,पूर्व पार्षद महेंद्र सिंह शक्ति, पार्षद राजेश पासी, प्रशांत सिंह पिंकू पार्षद, दूधनाथ राजभर पार्षद, फारूक अब्दुल्ला पूर्व पार्षद, विजू विश्वकर्मा पार्षद, नंदलाल राजभर, रोहित राजभर, उमेश लाल श्रीवास्तव, प्रदीप चौहान, सोनू यादव, कमलेश वर्मा, कमलेश मौर्य, अनिल वर्मा, चंद्रशेखर चौधरी, सत्यनारायण यादव,समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष व संचालन शहर उत्तरी विधानसभा के अध्यक्ष अजय चौधरी एडवोकेट ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6076


सबरंग