MENU

कांग्रेस में सुलगी विरोध की चिंगारी: शहर दक्षिणी विधानसभा की महिला प्रत्याशी से कार्यकर्ता नाखुश



 11/Feb/22

सातवें चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस में विरोध के सुर मुखर हो उठे हैं। पार्टी में टिकट को लेकर बगावत की जो चिंगारी प्रत्याशियों की सूची जारी होने से पहले भड़की थी, वह विरोध अब खुलकर सामने आ गया है। पार्टी कार्यकर्ता प्रत्याशी से नाखुश हैं, तो कहीं खुद या अपने चहेते को टिकट न मिलने से नाराजगी है। अपनों का यह विरोध चुनाव में अंदरखाने में पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है।

शहर दक्षिणी विधानसभा सीट पर कपूर का विरोध

वाराणसी की शहर दक्षिणी सीट पर कांग्रेस ने पंजाबी (खत्री) चेहरे के रूप में मुदिता कपूर को उतारा है। उनको लेकर पार्टी में खेमेबाजी शुरू हो चुकी है और कार्यकर्ता विरोध में हैं। कार्यकर्ताओं ने कबीर चौरा से लेकर मैदागिन पार्टी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुदिता कपूर को कोई नहीं जानता पहचानता है। उनके चुनाव में खड़े होने से पार्टी को नुकसान पहुंचेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3600


सबरंग