MENU

क्रेडाई वाराणसी ने महायोजना 2031 पर दिया अपना विस्तृत सुझाव एवं आपत्तियां : लोकेश गुप्ता अध्यक्ष



 03/Feb/22

वाराणसी बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स एसोसिएशन (क्रेडाई-वाराणसी) ने बनारस क्लब लिमिटेड, वाराणसी में आयोजित पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने बताया कि महायोजना 2031 पर आज एसोसिएशन ने अपने सुझाव एवं आपत्तियों की विस्तृत प्रति वाराणसी विकास प्राधिकरण में जमा करा दिया गया है। जमा किये गये पत्रक में विभिन्न इलाकों के लिए  कुल 46 सुझाव एवं अपत्तियों को विस्तार पूर्वक बताया गया है, तथा दिये गये सुझाव एवं आपत्तियों के अनुरूप महायोजना 2031 में सुधार एवं परिवर्तन करने का अनुरोध किया।  पदाधिकारियों ने बताया कि महायोजना 2031 के प्रारूप का अवलोकन करने के उपरान्त उसमें अनेक त्रुटियां मिल रही है। अगर महायोजना का और विस्तृत अवलोकन किया जाय तो उसमें और भी त्रुटिया मिल सकती है। एसोसिएशन द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण में जमा किये गये पत्रक की प्रति संलग्न है।  वाराणसी बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स एसोसिएशन (क्रेडाई-वाराणसी) ने शहर के प्रबु़द्ध गणमान्य नागरिको से अनुरोध किया है कि वे सभी अगले दस वर्षो के लिए बनाये जा रहे महायोजना 2031 पर अपने बहुमूल्य सुझावों से दिये गये समय सीमा के अन्दर वाराणसी विकास प्राधिकरण को अवगत कराये। इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी अति आवश्यक है, तभी वाराणसी का समुचित एवं सुनियोजित विकास किया जाना सम्भव होगा।

सभी सदस्यों ने एकमत से आपत्ति एवं सुझावों को जमा करने की समय-सीमा बढ़ाये जाने की मांग की। इस पत्रकार वार्ता क्रेडाई-वाराणसी के अध्यक्ष लोकेश गुप्ता, चेयरमैन अरूण अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमन सिंह एवं आलोक रॉय, महासचिव मयंक गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष अभिनव पाण्डेय तथा क्रेडाई उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष दीपक बहल, क्रेडाई वाराणसी के संरक्षक अम्बुज गुप्ता,  संयुक्त सचिव दीपक सिंह, उप सचिव शरद अग्रवाल, अध्यक्ष यूथ विंग नमन बहल, वरिष्ठ सदस्य भानु जायसवाल,  आनन्द अग्रवाल, बजरगं सिंह, सुशील कुमार रॉय, संजीव कपूर, हेमन्त अग्रवाल, राजन खन्ना, बलराम सिंह, नितेश पाण्डेय,  अवध किषोर सिंह,  विजय शंकर मिश्रा आदि सदस्य उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6994


सबरंग