MENU

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा



 02/Feb/22

जिलाधिकारी ने दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं से 12डी फार्म बीएलओ को प्राप्त करने हेतु एक अभियान 1 फरवरी से 5 फरवरी 2022 तक जारी किया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैंप कार्यालय पर निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने समस्त रिटर्निंग आफिसर के साथ बैठक करते हुए कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाय। जिलाधिकारी ने समस्त विधानसभाओं के नामांकन स्थल से लेकर वहॉं लगने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची फाइनल करते हुए उन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। मतदाता पर्ची के वितरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे इसलिए यह आवश्यक है कि मतदाता पर्ची का वितरण शत-प्रतिशत हो जाय।

प्रत्‍याशीयों के नामांकन के लिए बैरिकेडिंग, पार्टी रवानगी स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं इत्यादि को स्वंय सभी रिटर्निंग अधिकारी पहले से ही देख लें। सूचनाओं के समय से प्रेषण तथा मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों व जोनल अधिकारियों से सूचना प्राप्त कर आयोग को समय से उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त रिटर्निंग आफिसर व निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

साथ ही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वर्ल्ड वेटलैंड दिवस के अवसर पर वरूणा कोरिडोर के किनारे अर्जुन का पौधा लगाकर वृक्षरोपण किया। यह वृक्ष अधिक पानी वाले जगह पर लगाया जाता है। वर्ल्ड वेटलैंड दिवस के अवसर पर अधिकारियों द्वारा कुल 150 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1632


सबरंग