MENU

मतदाताओं को जागरूक करने के लिये आयोजित किये जा रहे हैं विभिन्‍न कार्यक्रम



 28/Jan/22

आगामी विधानसभा चुनाव के तारीख घोषित होने के बाद मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान लगातार चल रहे हैं जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक वोटिंग हो सके। इसी कड़ी में वाराणसी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम किए गए। आर्य महिला इण्टर कालेज वाराणसी में स्वीप योजन्तार्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय स्तर पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राएँ अनामिका विश्वकर्मा व नेहा ने किसी भी परिस्थिति में मतदान अवश्य करने जाएँ जिसमें गर्भवती महिला मास्क लगाकर देने जा रही है, इसको सुंदर रंगो के माध्यम से दर्शाया। कुमकुम विश्वकर्मा, अलीशा परवीन व अजमत ने बुजुर्ग लोगों को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित करने के लिये रंगोली बनाया वहीं स्नेहा, श्रेया एंव अंशिका ने स्वस्थ एवं निष्पक्ष मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये आकर्षक रंगोली बनायी।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से विनोद कुमार राय जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी एवं नीलू मिश्रा अर्न्तराष्ट्रीय एथलीट एंव स्वीप आईकॅन मौजूद रहीं। जिन्होनें छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुये रंगोली एंव चित्रकला का अवलोकन किया तथा शत-प्रतिशत मतदान हेतु सभी को प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० प्रतिभा यादव ने अभ्यागत अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती आरती यादव, मालविका श्रीवास्तव, शिखा राय व आँचल गुप्ता ने स्वयं रंगोली तैयार कर छात्राओं के अभिभावकों को निष्पक्ष चुनाव एवं मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया।

जागरूकता अभियान के इसी क्रम में समाज कल्याण वाराणसी द्वारा विकासखंड पिंडरा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत समाज कल्याण विभाग वाराणसी द्वारा जो वृद्धजन वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे है जिनकी आयु 80 ऊपर हैं मतदान किए जाने को जागरूक किया गया और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 वाराणसी दिनांक 07 मार्च 2022 को अवश्य रूप से मतदान करने को उत्साहित एवं बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के ढांचा को समृद्ध एवं मजबूत बनाने का आवाहन किया गया। वाराणसी के सिगरा स्‍टेडियम में मतदान करने हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6746


सबरंग