मतदाता जागरूकता स्वीप के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक "मेरा वोट बिकाऊ नहीं" का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ती हमारी बेटियां विषयक राष्ट्रीय युवा संवाद का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अरुणोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विश्वनाथ शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट और स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा ने बालिका दिवस के महत्व और समाज में बालिकाओं का स्थान बिषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बालिका शिक्षा, उनके स्वास्थ्य, उनके भोजन और बेहतर सामाजिक परिवेश के लिए और अधिक कार्य की जाने की आवश्यकता पर बल दिया। छात्राओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में जाति धर्म संप्रदाय भाषा अथवा अन्य प्रलोभन से उठकर मतदान में हिस्सा लेने का संकल्प लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर दिनेश चहल और अरुणोदय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ पंकज बोरा ने बालिका दिवस के आयोजन के विविध आयामों पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर उपेंद्र सिंह ने की। आरंभ में अतिथियों का स्वागत और युवा संवाद के कार्यक्रमों पर विस्तृत प्रकाश कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में सुश्री प्रियांशु सिंह, दिशा वाधवानी, स्वाति यादव, प्रिया मिश्रा, स्नेह लता, नम्रता कुमारी, खुशी सिंह, सुचेता सिंह, तान्या कुमारी, सौम्या सिंह, महिमा खरवार, सृष्टि वर्णवाल, सत्या कुमारी, रतिकेश पूर्णोदय,अजय कुमार आदि के नाम प्रमुख है। इस अवसर पर बालिकाओं पर केंद्रित कविताओं का पाठ विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता स्वीप के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक मेरा वोट बिकाऊ नहीं का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय बीएलडब्ल्यू में हुआ एवं शिक्षिकाओं द्वारा मतदान हेतु शपथ लिया गया।