MENU

संपन्न हुआ बनारस बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह



 22/Jan/22

 एशिया के सबसे बड़े बार दी बनारस बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गोपनीय शपथ मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश डॉ.अजय कृष्ण विश्वेश ने दिलाई। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जिला जज डॉ.अजय कृष्ण विश्वेश ने कहा कि किसी भी मामले का निर्णय करते वक्त मैं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वादकारी को न्याय मिले। ज्यादातर मामलों में वकील को जानकारी होती है कि बिस मामले में क्या निर्णय होना है। ऐसे में निर्णय को लेकर आक्रोश नहीं व्यक्त करना चाहिए। जब परिवार के लोग बैठेंगे तो समस्याओं व उसके निराकरण पर चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि न्यायाधीश को अपना काम सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए। किसी भी निर्णय को करते समय इन सभी बातों का ध्यान रखना हूं। मैं यह नहीं कहता कि मैंने सभी निर्णय सही ही दिए हैं। मैं भी इंसान हूं और मुझसे भी गलतियां हो सकती हैं।

कार्यक्रम में बनारस बार की ओर से मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश डॉ.अजय कृष्ण विश्वेश व विशिष्ट अतिथियों बार कौंसिल ऑफ इंडिया के को चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी, बार कौंसिल ऑफ यूपी के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह व अरुण कुमार त्रिपाठी को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता बनारस बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ शर्मा व संचालन महामंत्री रत्नेश्वर पाण्डेय (रत्नेश) ने किया। समारोह में सेंट्रल बार के अध्यक्ष मोहन यादव, महामंत्री अश्वनी कुमार राय, दीनानाथ सिंह, राधेश्याम चौबे, सौरभ श्रीवास्तव, राधेश्याम सिंह, अशोक सिंह प्रिंस, अनुज यादव, विकास सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, संजय सिंह दाड़ी, सर्वेश सिंह, चंद्रभान गिरी, अभिमन्यु मिश्रा, पुनित सिंह, विवेक सिंह समेत कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5365


सबरंग