MENU

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान



 08/Jan/22

यूपी में 8 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में होंगे मतदान, 10 मार्च को रिजल्ट

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 फेज में चुनाव होंगे। यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी,27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।
पहला फेज
यूपी में 14 जनवरी को पहली नोटिफिकेशन जारी होगा। 21 जनवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख। 10 फरवरी को वोटिंग होगी।
दूसरा फेज
21 नजवरी को नोटिफिकेशन। 28 को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख। 14 फरवरी को वोटिंग होगी।
तीसरा फेज
25 जनवरी को नोटिफिकेशन, 20 फरवरी को मतदान।
यूपी चौथा फेज
27 जनवरी को नोटिफिकेशन, 3 फरवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख। 23 फरवरी को मतदान।
5 वां फेज
1 फरवरी को नोटिफिकेशन, 8 फरवरी को आखिरी तारीख नामांकन की। 27 फरवरी को वोटिंग।

छठा फेज
4 फरवरी को नोटिफेकेशन, नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी, 3 मार्च को मतदान।
सातवां फेज
10 फरवरी, 17 मार्च तक नामांकन होंगे। 7 मार्च को वोटिंग होगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2502


सबरंग