MENU

विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया 37 परियोजनाओं का किया शिलान्यास



 08/Jan/22

पीएम मोदी के संसदीय के क्षेत्र वाराणसी में विधायक वाराणसी कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव के कर-कमलों द्वारा रु. 7 करोड़ 79 लाख 67 हजार रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर जनता को दी 39 परियोजनाओं की सौगात दी जिसमें लोक निर्माण विभाग की 5 परियोजनाओं के शिलान्यास हुए, जिनकी कुल लागत 5 करोड़ 78 लाख 1 हजार है। इसके साथ विधायक निधि से 27 शिलान्यास हुए, जिनकी कुल लागत 1 करोड़ 16 लाख 51 हजार है। त्वरित आर्थिक विकास निधि का एक कार्य जिसकी लागत 14 लाख 27 हजार है व पूर्वांचल विकास निधि के 6 कार्य हैं, जिनकी कुल लागत 70 लाख 88 हजार है।

विधायक ने सर्वप्रथम कैलाशपुरी कॉलोनी, नेवादा जाकर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत कुल रु 4.41 लाख है। विधायक ने बाकी सभी शिलान्यास एक साथ तुलसी उद्यान में किये। शिलान्यास का पूजन विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल वर्मा, भाजपा के महानगर मंत्री द्वय डॉ अनुपम गुप्ता व किशन कन्नौजिया, मंडल अध्यक्ष गण शत्रुघ्न प्रसाद पटेल, अभिषेक वर्मा गोपाल व राम मनोहर द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे द्वारा पिछले कुछ दिनों में ही परियोजना स्थल पर जा-जाकर 58 शिलान्यास किए गए हैं, किंतु  पीएम मोदी के आशीर्वाद से कैन्ट विधानसभा में 37 और परियोजनाओं का शिलान्यास होना था, जिसके लिए समय कम रह गया था। अतः उनका एक साथ शिलान्यास करने का निर्णय लिया गया।

विधायक ने कैंट विधानसभा के अकल्पनीय विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में  मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा, पार्षदगण श्यामआसरे मौर्य, राजेश यादव चल्लू, चंद्रनाथ मुखर्जी, राजेश केसरी, संजय जायसवाल, सिंधु सोनकर व पुन्नूलाल बिन्द, राजकुमार सिंह, अमित सिंह चिन्टू, सौरभ सिंह मुन्ना, भरत जायसवाल, सुधीर जायसवाल, शिवा वर्मा, अरविन्द पटेल बब्बल, वीरू यादव, डॉ देवाशीष पटेल, राजीव सिंह पटेल, कुशाग्र श्रीवास्तव, अरुण सिंह, कुणाल पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिनव पाण्डेय, ऋतिक मिश्रा, सक्षम पटेल, आनंद चौहान, प्रियांशु गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता अमित राय ने व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7517


सबरंग