MENU

वाराणसी के 2254.64 लाख लागत की 4 सड़कों का लोकार्पण और 84 नए मार्गों का यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया शिलान्यास



 05/Jan/22

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव यूपी में नजदीक आ रहा है वैसे ही योजनाओं का शिलान्‍यास और हुए कार्य लोकर्पण तेजी से हो रहा है, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से जनपद वाराणसी के 2254.64 लाख लागत के 149.56 किलोमीटर लंबाई की 4 सड़कों का लोकार्पण एवं 84 नई बनने वाली विभिन्न मार्गों का शिलान्यास किया। जिसका वाराणसी के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में लाइव प्रसारण देखा गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अजगरा विधानसभा क्षेत्र के औसानपुर दलित बस्ती से आसाराम बापू आश्रम तक 12.41 लाख की लागत से निर्मित 1.50 किमी0 लंबी तथा पिंडरा विधानसभा के बड़ागांव से कुवार मार्ग पर 44.37 लाख की लागत से  06 किलोमीटर लंबाई में हुए विशेष मरम्मत, विकास खंड बड़ागांव में राजस्व ग्राम भगवानपुर उर्फ रामपुर (खुटहना) में भगवानपुर संपर्क मार्ग पर 3.31 लाख की लागत से 0.43 मीटर लंबाई में हुए विशेष मरम्मत कार्य तथा कनकपुर शिव मंदिर से औराँव मार्ग पर 5.49 लाख रुपए की लागत से 0.70 किलोमीटर लंबाई में हुए विशेष मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में 1203.92 लाख की लागत से 63.19 किलोमीटर लंबाई की बनने वाली 29 सड़कों, अजगरा विधानसभा क्षेत्र में 230.04 लाख की लागत से 10.80 किलोमीटर लंबाई की बनने वाली 06 सड़कों तथा पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र में 755.10 लाख की लागत से 66.94 किलोमीटर लंबाई की बनने वाली 49 सड़कों का शिलान्यास किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1967


सबरंग