अग्रसेन कॉलेज के परमानंदपुर परिसर के नवीन प्रांगण में हुआ भव्य आयोजन
अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी के परमानंदपुर परिसर के नवीन प्रांगण में महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक श्री अनिल कुमार जैन एवं हरीश अग्रवाल (सहायक मंत्री) द्वारा भूमि पूजन के उपलक्ष्य में अग्रबंधुओं और महाविद्यालय के नव नियुक्त प्रवक्ताओं सहित कुछ वरिष्ठ शिक्षकों को परिवार सहित प्रीति भोज पर आमंत्रित किया था। पूरा कार्यक्रम महाविद्यालय के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल जी की सदारत में सम्पन्न हुआ।
साथ ही महाविद्यालय की आयोग से नवनियुक्त प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह जी के साथ अनेक अध्यापकगण, कर्मचारीगण, छात्राओं सहित काशी अग्रवाल समाज के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति से पूरा परिसर गुंजायमान रहा, सभी लोग परिवार के साथ उपस्थित थे, जिससे पूरा माहौल उत्सव मय लग रहा था और पूरे महाविद्यालय परिवार ने खूब आनंद उठाया। बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, जलेबी दौड़, जादूगर रामरथी का शो खूब भाया। सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। उनकी सृजनशीलता, उल्लास, नयनाभिराम प्रस्तुति, मन को प्रफुल्लित करने वाली और हर्ष संचरण करने वाली थी।
काशी अग्रवाल समाज वाराणसी के संरक्षक अरविंद अग्रवाल, सभापति अशोक जी सर्राफ, प्रधानमंत्री अशोक अग्रवाल, उपसभापति हरि मोहन साह, गोपाल दास अग्रवाल किसान माचिस वाले, दीपक अग्रवाल (लायन), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), सतीश भूषण अग्रवाल, धर्मेन्द्र गोयल, रमेश अग्रवाल, श्यामजी अग्रवाल, छोटे लाल अग्रवाल, अनिल बंसल, मुकुंदलाल बुक सेलर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह, डॉ.अश्विनी टंडन, प्रो अरविंद जोशी सहित अनेक गणमान्य लोगों के साथ महाविद्यालय के डॉ.अर्चना सिंह, डॉ.आकाश, डॉ.परितोष भट्टाचार्य, डॉ.सुनील मिश्र, डॉ.नीलू गर्ग, डॉ.एसके सिंह, डॉ.जेपी शर्मा, डॉ.बृजेश पांडेय, डॉ.प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ.प्रतिभा, डॉ.नंदिनी पटेल, डॉ.सोनम चौधरी, डॉ.साधना, डॉ.सुनीता सिंह, शोभा प्रजापति, राम नरेश, शिवशंकर, रमेश, श्यामलाल, शमशेर, तिलकू, सुनील, मायाशंकर, अभिषेक सहित बडी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर अनेक कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। ऐसा लग रहा था कि आज परिसर में किसी भव्य मेले का आयोजन हो रहा हो। सभी लोगों ने बहुत ही उल्लास और हर्षित मन से खूब आनंद लिया। प्रबंधक अनिल कुमार जैन जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।