MENU

सेवापुरी, रोहनियाँ विधानसभा सभा भ्रमण के पश्चात सायंकाल महानगर की तीनो विधानसभाओं में होगा रोड शो



 29/Dec/21

यात्रा के साथ रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के 6 स्थानो से 19 दिसम्बर को जनविश्वास यात्रा की शुरुआत की थी। इस यात्रा के जरिए भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार की 7 वर्ष एवं प्रदेश की योगी सरकार के पांच वर्षो की उपलब्धियों व जनहित में किए गये कार्यो को बताते हुए उनका विश्वास एवं आशीर्वाद प्राप्त करेगी। जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं यात्रा प्रभारी प्रभात सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि काशी क्षेत्र की 19 दिसम्बर को गाजीपुर से शुरू हुई जनविश्वास यात्रा विभिन्न जिलो से होते हुए 29 दिसम्बर को वाराणसी जिले की सेवापुरी विघानसभा के कपसेठी बाजार से पूर्वान्ह 10 बजे जिले में प्रवेश करेगी इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। यात्रा के जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह यात्रा के साथ रहेंगे।

सेवापुरी विघानसभा से वाराणसी जिले में प्रवेश के बाद जनविश्वास यात्रा कपसेठी बाजार, कपसेठी चौराहा, तक्खु की बौली, बडौरा बाजार, जंसा चौराहा, कुरौना होते हुए रोहनियाँ विधानसभा में प्रवेश करेगी।जनविश्वास यात्रा रोहनियाँ विधानसभा के परमपुर रिंगरोड चौराहा, अकेलवां चौराहा, गंगापुर त्रिमुहानी, दाउदपुर बाजार, रोहनियाँ बाजार, मोढैला,मडुवाडीह होते हुए वाराणसी महानगर की कैंट विघानसभा क्षेत्र अंतर्गत भिखारीपुर से अपरान्ह लगभग 3 बजे महानगर सीमा में प्रवेश करेगी।

महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय एवं महानगर यात्रा प्रभारी शोमनाथ मौर्या ने बताया कि जनविश्वास यात्रा का वाराणसी जिला व महानगर में भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए जगह जगह तोरण द्वार बनाए गये है। केसरिया परिधान में महिलाए पुष्प वर्षा करते हुए आरती उतारेंगी। केसरिया पगडी धारण किए हुए किसान यात्रा के साथ साथ चलेंगे।

जनविश्वास यात्रा का वाराणसी महानगर की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में सायंकाल रोड शो होगा। जनविश्वास यात्रा का कैंट विघानसभा के भिखारीपुर के रास्ते महानगर में प्रवेश करेगी। भिखारीपुर से होते हुए यह यात्रा सुंदरपुर, नरिया, होते हुए मालवीय चौराहा लंका पहुंचेगी जहां महामना पं मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा उसके पश्चात यह यात्रा संत रविदास गेट, अस्सी चौराहा, बंगाली टोला इंटर कालेज, जंगमबाडी होते हुए वाराणसी शहर दक्षिणी विघानसभा के गोदोलिया पहूँचेगी जहां यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

जनविश्वास यात्रा दक्षिणी विघानसभा के गोदोलिया चौराहे से आगे बढते हुए काशी विश्वनाथ धाम, चौक थाना, नीचीबाग महानगर कार्यालय होते हुए मैदागिन पहूँचेगी जहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा व पूर्व प्रधानमंत्री पं लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा उसके पश्चात यात्रा लोहिया, कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, रामकटोरा होते हुए लहुराबीर चौराहे पर पहूँचेगी जहां चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण होगा उसके पश्चात जनविश्वास यात्रा क्वींस कालेज होते हुए उत्तरी विधान सभा में प्रवेश करेगी।

जनविश्वास यात्रा का उत्तरी विधानसभा के तेलियाबाग क्षेत्र में भव्य स्वागत किया जाएगा। वहां से यह यात्रा अंधरापुल होते हुए स्वामी विवेकानंद स्मारक नदेसर पहूँचेगी जहां प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके यह यात्रा अबेंडकर प्रतिमा, कचहरी पहूँचेगी जहां संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा। वहां से यह यात्रा अदर्ली बाजार, राजर्षि प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए कादम्बिनी लान शिवपुर में रात्रि विश्राम करेगी।

भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि जनविश्वास यात्रा 30 दिसम्बर को वाराणसी जिले की शिवपुर विधानसभा के रिंगरोड कार्यालय से पूर्वान्ह 10 बजे शुरु होगी जो शिवपुर विधानसभा के लमही, ऐढे़, गोइठहां, सथवां, सिंहपुर, सारनाथ मोड, संदहां, डुबकियां होते हुए अजगरा विधानसभा में प्रवेश करेगी। जनविश्वास यात्रा अजगरा विधानसभा के चौबेपुर, कादीपुर, मुनारी, मोहांव चौराहा, पहली पटट्टी क्षेत्रों से होते हुए पिंडरा विधान सभा में प्रवेश करेगी। उन्होनें कहा कि ये यात्रा पिंडरा विधान सभा के प्रेमनगर, नेहिंयां, मंगारी, बाबतपुर, पिंडरा, फुलपुर, करखियांव होते हुए जौनपुर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनविश्वास यात्रा साथ रहेंगे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6907


सबरंग