MENU

अजय राय करेंगे विश्‍व ताइक्‍वांडों जीति बेटियों को सम्‍मानित



 29/Dec/21

2021 को ग्राम अहिराबीर जगदीशपुर मंगारी में पूर्व मंत्री अजय राय द्वारा जिले के अंतर्राष्ट्रीय महिला ताइक्वाण्डो खिलाडियों दीक्षा पटेल उम्र 15 वर्ष आस्ट्रेलिया ओपन स्वर्ण, एशिया ओपन कांस्य, यश्विनी सिंह उम्र 10 वर्ष आस्ट्रेलिया ओपन स्वर्ण, विश्व ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में कांस्य, साधना देवी उम्र 15 वर्ष लगातार दो बार एशिया ओपन मे कांस्य व अंकिता वर्मा उम्र 13 वर्ष एशिया ओपन मे कांस्य पदक विजेता खिलाडि़यो से मिलकर उनका सम्मान किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए।व बेटियो के अभिभावकों व कोच को सम्मानित किए।

पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा की काशी (पिंडरा) की बिटिया दीक्षा पटेल व यश्वनी सिंह,अंकित वर्मा,साधना देवी ने पूरे काशी समेत विश्व पटल पर पिंडरा परिवार का नाम रौशन किया है। आज हम सब काशी के लोग पिंडरा परिवार के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है।बेटियां नाम रौशन कर रही है।बेटियां पदक प्राप्त कर देश का नाम रौशन कर रही है।देशप्रेम की भावना से बेटियां अपनी-अपनी विधा में खूब दमखम दिखा रही है। ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं है । आज के समय में लड़कियां हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा से अव्वल है।बेटियां देश का नाम रोशन करने में अपनी पूरी मेहनत से प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है।और साथ ही प्रियंका गांधी जी ने जो आवाह्न किया है " लड़की हूँ लड़ सकती हूँ " यह आवाह्न भी लड़कियों को बहुत प्रेरित करता है निश्चित जब लड़किया लड़ेंगी तभी अपने हक अधिकार को हासिल करेंगी।और आगामी 6 जनवरी को काशी में लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ काशी में आहुत है मै काशी की बेटियों से आग्रह करता हूं की अधिक से अधिक बेटियां इस प्रतियोगिता में भाग ले व अपने सपनो की उड़ान भरे।क्योंकि लड़की हूँ लड़ सकती है।मैं दीक्षा पटेल, यश्वनी सिंह,अंकित वर्मा,साधना देवी व उनके प्रशिक्षक कोच चंद्रभान पटेल को भकामनाएं देता हूं।इसी तरह देश का नाम रौशन करिये नए कीर्तिमान को स्थापित करिये।

उक्त अवसर पर खिलाडियो के प्रशिक्षक चन्द्रभान पटेल के साथ-साथ अभिभावकों बृजराज पटेल, गिरजाशंकर पटेल, अंशु सिंह( समाज सेविका), मंजू पटेल ,नागेश उपाध्याय, लक्ष्मण टेल,रामस्नेही पाण्डेय,राजीव राम राजू,खंनजाटी सिंह,हीरा सिंह,सोनू सिंह,ऋशु सिंह,रिंकू सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3294


सबरंग