MENU

गरीब मजदूर के झोपड़ी में आग लगने से हुआ नुकसान, विधायक पुत्र प्रभात सिंह मिंटू ने दी आर्थिक मदद



 28/Dec/21

ग्रामसभा फूलपुर में मड़ई की गोमती में आग लगने से एक गरीब मजदूर का बहुत नुकसान हो गया है। रविवार को इस बात की जानकारी क्षेत्रीय विधायक डॉ. अवधेश सिंह को हुई तो उन्होंने फौरन अपने पुत्र प्रभात सिंह मिंटू को मौकै पर भेजकर जायजा लेने को कहा। पुत्र प्रभात सिंह मिंटू पीड़ित परिवार से मिलकर आग लगने का कारण जाना और मौके पर पांच हजार रुपये नकद आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी। और अधिकारियों से बात कर पूरी मदद करानी का आश्वासन दिया।

फूलपुर गांव निवासी शिवकरन राजभर का गांव में मकान है। शनिवार की देर रात मकान में लगी आग को देख पड़ोसी ने चिल्लाना शुरू किया तो आवाज सुन घर वाले मौके पर आए। और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4880


सबरंग