वाराणसी बड़ालालपुर,चांदमारी स्थित जीवन पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह 2021-22 प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार सिंह के आगम के साथ हुआ। विद्यालय के एनसीसी कैडेटों के साथ परेड का अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत किया गया। परेड के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मशाल जलाकर कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की गई तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया गया, तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रमोंके साथ समारोह का उत्साह पूर्ण आगाज हुआ। पीटी, कराटे, योगा पिरामिड का दृश्य तो अभ्दुत था। छोटे-छोटे बच्चों ने फ्रूट रेस,बैलून रेस, अरेंज द बैग, कंगारू रेस, पजल रेस सहित 50 व 100 मीटर की रेस में प्रतिभाग किया। वहीं दूसरी तरफ कक्षा 6 से 12 तक के प्रतिभागियों ने 100,200, 400, मीटर रेस के साथ-साथ लंगी कूद, ऊॅची कूद, शॉट पुट, रिले रेस, डिस्कस थ्रो सहित विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संस्था अध्यक्ष ने कहा कि सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान होना भी अत्यंत आवश्यक है। खेल हमें व्यावहारिक ज्ञान से परिचित करवाते हुए हैं। खेल से शारीकि विकास संभव है। खेलकूद को स्वस्थ शरीर के लिए लाभकारी बताते हुए इसे अनवरत जारी रखने की प्रेरणा दी। अतिथि स्वागत प्रधानाचार्य डॉ.ममता सिंह ने करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन खेल शिक्षिका माया पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जय मिश्रा, अंतिमा सिंह, सारिका गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर भूतपूर्व निदेशक डॉ.जे.एन.सिंह, डॉ.अंशु सिंह, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह उप्रधानाचार्य सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी गण अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।