MENU

नदियाँ केवल जलधारा ही नहीं,अपितु जीवनाधार हैं : अनिल जैन



 21/Dec/21

अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज,100 यूपी बटालियन द्वारा नदी उत्सव अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों ने मनमोहक पोस्टर बनाकर निर्णायक मंडल के सदस्यों का मन मोह लिया। अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह द्वारा एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी ने पोस्टर बनाने में बहुत मेहनत किया है। उन्होंने छात्राओं को कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आप सभी युवा सैनिक छात्रायें राष्ट्र की भविष्य हैं।आप समाज में एक नया बदलाव ला सकती हैं इसलिए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कठोर परिश्रम अवश्य करें।

महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल जैन ने बताया कि आज तक कि सभी सभ्यताएं नदियों के किनारे पुष्पित और पल्लवित हुई हैं ।अतः हम सभी का यह दायित्व है कि नदियों का संरक्षण करें। नदियों के जल को निर्मल, अविरल बनाए रखने में योगदान दें। एनसीसी की छात्राएं लोगों को जागरूक करें कि नदी हम सभी की जीवन रेखा है इसलिए नदियों को स्वच्छ और साफ बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ.अर्चना सिंह, सह अधिष्ठाता प्रशासन डा.प्रतिमा त्रिपाठी,डॉ.उषा चौधरी आदि उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3848


सबरंग