MENU

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया गया बाबा का प्रसाद



 18/Dec/21

दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर उत्तम ओझा ने आज संकट मोचन स्थित काशी विश्वनाथ कुष्ठ आश्रम में जाकर बाबा विश्वनाथ का प्रसाद कुष्ठ जनित दिव्यांग जनों को देने का कार्य किया
उन्होंने उपस्थित दिव्यांग जनों को कहा कि बाबा विश्वनाथ की दृष्टि में सभी बराबर हैं जितना सामान्य लोगों का बाबा पर अधिकार है। उतना दिव्यांग जनों का भी है बाबा की दृष्टि में कहीं कोई भेदभाव नहीं है। प्रधानमंत्री जी समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए कार्य कर रहे हैं उसी कड़ी में हम यहां आए हैं, दिव्यांगजन कुष्ठ जन इत्यादि जो अपने लोग हैं बाबा को अत्यंत प्रिय है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में दिव्यांग जनों को मिलने वाली पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 माननीय मुख्यमंत्री जी ने कर दिया है कुष्ठ जनित दिव्यांग जनों की पेंसिन को 2500 वर्ष से बढ़ाकर 3000 कर दिया गया है। दिव्यांग जनों ने कुष्ठ आश्रम में बाबा के प्रसाद के साथ अपनी खुशियों का इजहार किया दिव्यांग प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक मदन मोहन वर्मा जी,लघु प्रकोष्ठ के विशाल केसरी जी, कार्यक्रम में राजीव सिंह पटेल जी, ,अभिषेक चौरसिया जी, मनोज जी इत्यादि लोग उपस्थित थे


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1359


सबरंग