MENU

रंग-रोगन मार्केटिंग,इवेंट के आड़ में कांग्रेस कार्यालय को रंगना निंदनीय है : अजय राय



 10/Dec/21

पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की रंग-रोगन मार्केटिंग,इवेंट के आड़ में कांग्रेस कार्यालय को रंगना निंदनीय है।बात यह है की विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर शहर भर में मार्केटिंग जारी है।मैदागिन से गौदौलिया क्षेत्र के मकानों को गुलाबी रंग से रंगा जा रहा,ऐसे में बिना कांग्रेस पार्टी से अनुमति लिए ,बिना सूचना दिए मैदागिन चौराहे स्तिथि कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन को गुलाबी रंग में रंग कर बैनर पोस्टर,बोर्ड को हटा दिया गया है।यह पूर्ण रूप से असंवैधानिक कदम है।यह सरकार सत्ता के नशे में चूर है।बिना सहमति के यह कदम निंदनीय व अमानवीय है।कांग्रेस पार्टी ने 36 घण्टे का समय दिया है।नही तो निश्चित इस तानाशाह सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा।यह सरकार आस्था के नाम पर झूठी मार्केटिंग करने के लिए जुटी हुई है।मंदिरों को तोड़ कर सनातनी परम्परा से खिलवाड़ किया और अब रंग रोगन,मार्केटिंग,झूठ के प्रचार के जरिये भाजपा अपने कुनीतियों गलत कार्यो को छुपाना चाहती है।किसी संस्था,किसी पार्टी के कार्यालय,निजी सम्पतियों को बिना अनुमति बिना सहमति के उस पर रंग रोगन कर मार्केटिंग का हिस्सा बनाना दण्डनीय अपराध है।शासन-प्रशासन इस प्रकरण पर माफी मांगे।काशी गंगा जमुनी तहजीब का शहर है।बाबा विश्वनाथ जी का शहर है।ऐसे में यहां धर्म के आड़ में फर्जी मार्केटिंग करना अशोभनिय है।इस प्रकरण पर जितना रोष व्यक्त किया जाए कम है।यह सब कृत्य भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की इस सरकार में सभी हदों को पार कर दिया है इस तरह का अमानवीय कदम गलत है।हिंदुत्व के नाम पर ढोंग रचना,बिना अनुमति के रंग-रोगन करना गलत है।हमने प्रशासन को 36 घण्टे का समय दिया है।अगर 36 घण्टे में कोई स्पष्टीकरण नही आता है तो निश्चित इस सरकार का पुरजोर विरोध होगा इस तरह की तानाशाही नही चलेगी असंवैधानिक रूप से किया गया है यह ओछा हरकत वाला कार्य गलत है।इस सरकार की मानसिक स्तिथि बिगड़ गयी है और जनता 2022 में इसका जबाब देगी।अब जनता झूठ ,मार्केटिंग,रंग-रोगन के बहकावे में नही आएगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6696


सबरंग