MENU

मुस्लिम वोटरों का मतदाता सूची में नाम काटे जाने से सपाई क्षुब्ध



 09/Dec/21

मुस्लिम इलाके में मतदाता सूचि में भाजपा के पदाधिकारीयो द्वारा नाम काटे जाने के विरोध मे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा सहायक निर्वाचन अधिकारी से विकास भवन मुलाकात की एवं ज्ञापन सौपा। सहायक निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर रोष प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री व विधायक के साथ भाजपा संगठन के स्थानीय पदाधिकारी कुछ वार्डों में मुस्लिम मतदाताओं के नाम काटे जाने के षड्यंत्र रच रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी बीएलओ को भयभीत कर मुस्लिम समाज के मतदाता सूचि से नाम काटने का अनर्गल दबाव बना रहे है। बनारस मे भाजपा का सभी विधान सभाओ मे हारने की डर से भाजपा के पदाधिकारीग बीएलओ के माध्यम से सत्ता का रसूख बनाकर मुस्लिम बाहुल्य इलाको मे मतदाता सूचि मे नाम कटवाने का प्रयास कर रहे है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने श्री शर्मा के शिकायत को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कहा कि निष्पक्ष जाच कराकर सपाजनो को अवगत कराया जाएगा।

सहायक निर्वाचन अधिकारी से मिलने वालो मे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, लक्ष्मीकांत कांत मिश्रा "किसमिस गुरू", सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, हरीश नारायण सिंह बग्गड़, महानगर उपाध्यक्ष ईरशाद अहमद राइन, महानगर उपाध्यक्ष रामबाबू यादव, सचेतक पार्षद दल हारून अंसारी, महानगर कोषाध्यक्ष, शादाब अशरफ, पूर्व प्रदेश सचिव राजू यादव, यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष अब्दुल कलाम कुरैशी, रास्ट्रीय सचिव विकाश यादव बच्चा, महिलासभा महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, प्रदेश सचिव सचिव समन यादव, रिजवान अंसारी, महानगर सचिव ईमरान अहमद, जावेद अंसारी,पूर्व पार्षद नासिर जमाल आदि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5709


सबरंग