MENU

व्यापारियों ने पूर्व मंत्री रविकांत से मिले और व्‍यापारिक समस्‍याओं से अवगत कराया



 26/Nov/21

वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत का एक प्रतिनिधिमंडल आज सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष वह पूर्व मंत्री माननीय रविकांत गर्ग से मिला उपस्थित व्यापारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया व्यापारिक समस्याओं के बारे में उनको अवगत कराया व्यापारियों का सबसे ज्यादा जोर इस बात के लिए था कि आगामी दिनों में भारत सरकार की ओर से वस्त्र उद्योग पर भारी भरकम जीएसटी लागू करने का आदेश दे दिया है जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है अगर इस काले कानून को वापस नहीं लिया गया तो व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे और समूचे देश के व्यापारी मिलकर के इसका विरोध करेंगे प्रतिनिधिमंडल में वाराणसी व्यापार मंडल श्री प्रमोद अग्रहरी महामंत्री सनी जोहर कोषाध्यक्ष चंद्र भूषण दास संगठन मंत्री हरि अग्रहरी मंत्री अमित सिंह मंत्री बबलू अग्रहरि सहित वाराणसी के वरिष्ठ व्यापारी नेता माननीय मोहनलाल सराओगी जी भी उपस्थित थे

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7470


सबरंग