MENU

कचहरी बम धमाके की 14 वीं बरसी पर अधिवक्ताओं की नम हुई आंखें



 24/Nov/21

कचहरी बम ब्लास्ट की 14वीं बरसी पर अधिवक्ताओं की आंखें नम रहीं। अधिवक्ताओं ने 14 वर्ष पहले सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर अपने शहीद अधिवक्ता साथियों की याद में शहीद स्थल पर कैंडल जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अधिवक्ताओं ने कहा कि उस मंजर को आज भी याद कर हम लोग सिहर उठते हैं।

23 नवंबर 2007 को लखनऊ और अयोध्या सहित वाराणसी की कचहरी परिसर में सीरियल ब्लास्ट में तीन वकील समेत नौ लोगों की जान चली गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दीवानी कचहरी परिसर का माहौल अन्य दिनों की भांति ही 23 नवंबर 2007 को भी सामान्य था। पूर्व विधायक अजय राय अपने बड़े भाई की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए कचहरी पहुंचे थे। इसी दौरान दोपहर में लगातार दो धमाके हुए तो लोगों को लगा कि अजय राय पर हमला किया गया है। हालांकि थोड़ी ही देर में पता लगा कि कचहरी में आतंकी हमला हुआ है और नौ लोगों की जान चली गई है। एटीएस ने तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि दीवानी कचहरी में मुख्तार उर्फ राजू और सज्जाद ने साइकिल में टिफिन बम प्लांट किया था। इसके लिए आतंकी कश्मीर से जौनपुर आए थे। आतंकियों को शरण देने के आरोप में जौनपुर निवासी अब्दुल खालिद गिरफ्तार किया गया था। वहीं, आजमगढ़ निवासी हकीम उर्फ तारिक उर्फ कासिम को आतंकी घटना की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कचहरी में सीरियल ब्लास्ट की घटना में 10 आतंकियों के नाम सामने आए थे। इनमें से आतंकी संगठन हूजी के कमांडर हम्मास को एटीएस और कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9402


सबरंग