MENU

व्यापार मंडल शाखा पूर्वांचल महिला व्यापार मण्डल ने कम्‍बलों और कपड़े खाने का किया वितरण



 23/Nov/21

वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा और पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में दशाश्वमेध चितरंजन पार्क के पास जरूरतमंद लोगों को और बच्चों में सैकड़ों की संख्या में कम्बलो का वितरण किया गया और साथ ही व्यापार मण्डल सभी पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा कपड़े खाने का सामान पेंसिल कॉपी स्वेटर भी बच्चों मे वितरण किया इस कार्यक्रम से व्यापार मंडल के भी लोगों को बहुत अच्छा लगा सारे पदाधिकारी एवं सदस्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जैसे पहले लगातार चलाए जाते थे उसी तरह हम लोग आगे भी चलाते रहेंगे इस कार्यक्रम में उपस्थित अजीत सिंह बग्गा चांदनी श्रीवास्तव हुमा बानो निर्मला देवी खुशी श्रीवास्तव नेहलता पांडे मीना मुखर्जी कोमल सिंह सोनू श्रीवास्तव आरती मल्होत्रा स्नेहा संजय श्रीवास्तव मोहित श्रीवास्तव सोना जी शंकर बोस आदि लोग मौजूद रहें।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6288


सबरंग