MENU

शिवाकान्‍त मिश्र बने चौक थाना के नये प्रभारी



 23/Nov/21

वाराणसी के चौक थाना के थाना प्रभारी शिवाकान्‍त मिश्र ने नए प्रभारी के रूप में अपना पद भार संभाल लिया है। थाना प्रभारी ने पद संभालते ही क्षेत्र के समस्‍त चौकी इंचार्ज, फैण्‍टम मोबाइल व अन्‍य कर्मचारीगण के साथ दालमंडी, पियरी, काशीपुरा, बुलानाला, सुडिया, बांसफाटक, मणिकर्णिका गेट जैसे व्‍यस्‍तम इलाकों पर गश्‍त किये और सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को सख्‍त हिदायत किया कि सड़क पर दुकानें न लगायें तथा सड़क पर अनावश्‍यक घूम रहे सोहदों को हिदायत भी दी अन्‍यथा विधि कार्यवाही की जायेगी।

थाना प्रभारी ने पत्रकारों से भी एक खास मुलाकात किया और अन्‍याय के विरूद्ध साथ कार्य करने का भरोसा दिलाया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5107


सबरंग