MENU

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के पूर्व सन्ध्या पर अधिवक्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस



 19/Nov/21

काशी में जहां रानी लक्ष्मीबाई का जन्म हुआ था, वहीं उनकी जयंती बड़े धूमधाम से मनाने की शुरुआत अधिवक्ताओं ने की। जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर अधिवक्ताओ ने बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय के नेतृत्व में जोशो-खरोश के साथ मशाल जुलूस निकाला। एक हाथ में मशाल और दूसरे हाथ में रानीलक्ष्मी बाई की तस्वीर लिये अधिवक्ता बार भवन से निकले गोलघर चौराहा से अम्बेडकर चौराहा पहुचें। वहा पर संक्षिप्त सभा की, बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि काशी के लिये गौरव की बात है कि यहा रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना का जन्म हुआ, काशी में जहा लक्ष्मीबाई का जन्म हुआ उस स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई की याद मे बहुत कुछ किया जाना शेष है। अधिवक्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई अमर रहे, भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के गगनभेदी नारा लगा रहे थे। मशाल जुलूस के अंत मे पुनः बार भवन पर आकर समाप्त हो गया।

मशाल जुलूस में नित्यानन्द राय, विनोद पांडे भैयाजी, मिलिन्द श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, अरविन्द कुमार पांडे, राजीव कुमार गोस्वामी, नृपेन्द्र सिंह नन्हे, अवधेश कुमार सिंह, दीपक राय कान्हा, राजकुमार त्रिपाठी, रविन्द्र यादव, आशीष सोनकर, रविन्द्र यादव, सुजीत पांडे, विवेक पांडे समेत ढेर सारे अधिवक्तागण शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1132


सबरंग