क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, भारत सरकार, वाराणसी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अमृत महोत्सव और काशी उत्सव पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जक्खिनी, वाराणसी में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने अमृत महोत्सव पर रंगोली बनाया और साथ ही पोस्टर पेंटिंग के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों एवं आज़ादी के आंदोलन से जुड़े लोगों के योगदान को दर्शाया। अभियान के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रकाश शर्मा ने कहा कि वाराणसी की संस्कृति का गंगा नदी एवं इसके धार्मिक महत्त्व से अटूट रिश्ता है। काशी सहस्रों वर्षों से भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक राजधानी है। आजादी के 75 वर्ष हो गये हैं। हम सभी को अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिये सोचना चाहिए। प्रिंसिपल विद्या वती देवी ने कहा कि विद्यर्थियों को स्वंतत्रता आंदोलन की जानकारी देने के लिये यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। प्रोग्राम में प्रेमचंद यादव, समरजीत पटेल, श्री निवास आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता के 5, पोस्टर प्रतियोगिता के 10 और सांस्कृतिक कार्यक्रम के 14 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर चित्र प्रदर्शनी लगाई गयी और भोजपुरी लोकगीत पार्टी दल नेता मित्तल पाल ने देश भक्ति एवं काशी महिमा पर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी ने किया।