MENU

हर गांव में धान खरीद के लिये रोस्टर तैयार हो : जिलाधिकारी



 17/Nov/21

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कैम्प कार्यालय पर धान खरीद केंद्रों पर धान क्रय की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पूर्व में दिये गये निर्देशों पर अमल न किये जाने पर अधिकारियों की क्लास ली और खराब प्रगति का कारण पूछा और सभी एसडीएम को जिम्मेदारी याद दिलाते हुए दो दिनों में सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया।

कृषि विभाग को हर गांव में धान खरीद के लिये रोस्टर तैयार कर किसानों के साथ बैठक कराने हेतु एडीएम आपूर्ति को निर्देशित किया। सप्लाई इंस्पेक्टरों को दुकाने चेक करने तथा अगले चार माह दिसम्बर, जनवरी, फरवरी तथा मार्च महीने में राशन की दुकानों से दिये जाने वाले खाद्य तेल, चना, चावल और नमक के वितरण सुनिश्चित कराने व किसी तरह की अनियमितता को रोकने का निर्देश दिया।

खाली हुई दुकानों के उसी माह में आवंटन कर दिये जाने का निर्देश देते हुए 30 नवम्बर तक आवंटित कर दिये जाने हेतु समय दिया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6480


सबरंग