समाजवादी व्यापार सभा, उप्र के प्रदेश अध्यक्ष एवं सहारनपुर सदर के विधायक संजय गर्ग जी के निर्देश पर एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार देश में आर्थिक एवं मानसिक तनाव के चलते कुल 11,716 फुटकर, पटरी, रेहड़ी, छोटे एवं मझौले दुकानदारों ने अपने जीविका को लेकर जीवन लीला समाप्त किया, जिसके आधार पर प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के पूरे प्रदेश के समस्त जिलों में आत्म हत्या से मृत व्यापारियों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर ईश्वर से प्रार्थना किया तथा मृत व्यापारियों के परिजनों से केन्द्र व प्रदेश सरकार को माफ़ी मांगने की मांग की।
समाजवादी व्यापार सभा, जिला एवं महानगर संगठन के संयुक्त तत्वाधान में जिलाध्यक्ष चरन दास गुप्ता, महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल के नेतृत्व में तथा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल में संगठन के पदाधिकारियों ने लहुराबीर स्थित चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क में नोट बन्दी, जटिल जीएसटी, अनियोजित लॉक डाउन से बर्बाद व तनाव से आत्म हत्या में मृत व्यापारियों की आत्मा की शांति के लिए हाथ में तख्ती और बैनर लेकर मोमबत्ती जलाकर ईश्वर से प्रार्थना की तथा मृत व्यापारियों के परिजन से सरकार को माफ़ी मांगने की मांग की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने कहा कि व्यापारी समाज देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होता है, जब जब देश में आपात स्थिति होती है। व्यापारी समाज प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं स्थानीय प्रशासन के अपील पर अपने और अपने परिवार की जान माल की परवाह न करके समाज को राहत देने का काम करता है, किंतु देश और प्रदेश की सरकार की नीतियों से व्यापार एवं व्यापारी समाज बर्बाद हो चुका है और अत्यधिक कर्ज में डूबने से तनाव के कारण आत्म हत्या के लिए मजबूर हो गया है, जैसे कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार देश में वर्ष 2020 में 11,716 फुटकर, पटरी, रेहड़ी, छोटे एवं मझौले दुकानदारों ने तनावग्रस्त होकर मजबूरी में मौत को गले लगाना बेहतर समझा, जिनकी आत्म हत्या की आंकड़ा किसानों से ज्यादा है।
जिलाध्यक्ष चरन दास गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में सभी प्रकार के तनावग्रस्त दुकानदारों की आत्म हत्या में 29% तथा केवल फुटकर, रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों की लगभग 50% आत्म हत्या की बढ़ोतरी हुई है। महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2020 में तनाव से कुल 10,677 किसानों रहा 11,716 व्यापारियों ने तनाव से आत्म हत्या की है, आज हम सभी संगठन के साथी मृत व्यापारियों की आत्मा की शांति के परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रदीप जायसवाल, ईरशाद अहमद, चरन दास गुप्ता, रवि जायसवाल, जिशान अंसारी, रजत श्रीवास्तव, अभिषेक यादव डीएम, वीरू गुप्ता, सोहन लाल चौरसिया, रवीश बरनवाल, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष सेठ आशु, रॉबिन कसेरा, शशि गुप्ता, उदय सेठ, नदीम अहमद आदि शामिल थे।