भेलूपुर इलाके में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री के साथ पियक्कड़ों से लोग परेशान हैं। कई बार पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मामला जवाहर नगर स्थित आवास विकास शापिंग काम्प्लेक्स में दुकान नंबर 19 व दुकान नंबर 28 में अंग्रेजी व बीयर की खुलेआम बिक्री हो रही है। यूपी सरकार के जीयो में आवास विकास में शराब की दुकान आवंटन करने का ऐसा कोई नियम नहीं है। बावजूद खुद आबकारी अधिकारी यहां अवैध रूप से शराब बिकवा रहे हैं। यहां शराब लेकर पास के पार्क में पीने के लिए रोज बड़ी संख्या में पियक्कड़ आते हैं और पीने के बाद नशे में खूब हुड़दंग मचाते है, जिसके कारण मुहल्ले वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार शराब को लेकर यहां विवाद भी हो चुका हैं, नौबत मारपीट तक पहुंच जाती हैं। जिसके कारण आसपास के रहने वाले लोगों के साथ क्लिनिक, गर्ल्स हास्टल, हास्पिटल, स्कूल, कोचिंग सेंटर के बच्चों को काफी परेशानी होती है। इसका असर बच्चों पर बुरा पड़ रहा है। महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। वह बाहर निकलने में हिचकिचाती है। दिक्कत ये भी है कि पुलिस सुनने को तैयार नहीं है।