MENU

बड़ागाँव पुलिस ने चोरी की बाइक से साथ अभियुक्त. को किया गिरफ्तार



 09/Nov/21

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव व थाना प्रभारी बड़ागाँव के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर कविरामपुर मोड बह्द ग्राम बड़ागांव के पास से अभियुक्त विश्वनाथ केसरी पुत्र स्व0 बवहु केसरी निवासी बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र लगभग 58 वर्ष को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल पैंशन प्रो जिसकी गाड़ी संख्या UP65BS 1563 जिससे सम्बन्धित मु.अ.सं. 0056/2018 धारा 379 भादवि0 थाना कैंट जनपद वाराणसी कमिश्नरेट बरामद हुआ। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त विश्वनाथ केसरी पुत्र स्व0 बवहु केसरी निवासी बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र लगभग 58 वर्ष है। जिसके विरूद्ध पंजीकृत अभियोग मु.अ.सं. 0056/2018 धारा 379 भादवि0 थाना कैंट, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट में और मु.अ.सं. 539/2021 धारा 411 भादवि0 थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी ग्रामीण में दर्ज है। अभियुक्‍त के पास से एक अदद मोटर साइकिल पैंशन प्रो गाड़ी प्राप्‍त हुई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. गौरव कुमार सिंह, का. ओमप्रकाश, का. अवनीश पाण्डेय थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी ग्रामीण रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5498


सबरंग