MENU

कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया वार्ड शिवाला में घर-घर जनसंपर्क



 09/Nov/21

चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है सभी पार्टी के नेता अपनी उपलब्धियां बताने और अधूरे कार्य को पूरा करने में जुट गये हैं। इसी कड़ी में वाराणसी कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड शिवाला में घर-घर जनसंपर्क किया। विधायक ने जनसंपर्क के दौरान जनता से भेंट कर उनका हाल जाना तथा भाजपा सरकार द्वारा किए गए 4 वर्षों में हुए कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी दी। विधायक ने जनसंपर्क के दौरान ही विभिन्न जनसमस्याओं जैसे सीवर जाम, नियमित सफाई न होना, दूषित पेयजल आदि के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

जनसंपर्क में विधायक के साथ भाऊ आचार्य तोड़पे, पार्षद शिवाला राजेश यादव चल्लू, मण्डल अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा, श्रीनाथ गिरी, शिवज्योति मुखर्जी, राजीव पटेल, शरद यादव, शंभू यादव, दिवाकर शर्मा, बिजोन भट्टाचार्य, राजेश निषाद, मुरारी निषाद, गोलू केसरी, बच्चा यादव, दिनेश गुप्ता, देवांजन दादा, अनिल यादव, अनूप जायसवाल, जय प्रकाश, सुशांत भट्टाचार्य, दीपक चौरसिया, अश्विनी चौरसिया व अन्य लोग उपलस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9583


सबरंग